बिहार में खुला नौकरियों का पिटारा! सीएम नीतीश ने 1283 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Share

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1283 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी) के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम के दैरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

नवनियुक्त चिकित्सकों में 685 आयुर्वेदिक, 393 होमियोपैथिक एवं 205 यूनानी चिकित्सक शामिल हैं। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से इन चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए इच्छित जिलों, मेधा सूची एवं रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर राज्य के सभी 38 जिलों के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इनका पदस्थापन किया गया है।

इन सभी आयुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित चलंत चिकित्सा दल, आयुष चिकित्सा सेवाओं के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में ओपीडी संचालन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किया जाएगा।

इन नियुक्तियों से विद्यालयों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, समय पर बीमारी की पहचान और उपचार में सुविधा मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के अलावा बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।-

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031