पेयजल घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 42.85 लाख की संपत्ति जब्त, जब्त संपत्तियों की कुल राशि 7.25 करोड़ पार

Share

रांची : झारखंड के बहुचर्चित पेयजल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लिपिक संतोष कुमार और उनकी पत्नी ललिता देवी के नाम पर 42.85 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। इसमें बैंक में जमा राशि, म्युचुअल फंड, बीमा पॉलिसी और इक्विटी शेयर में किया गया निवेश शामिल है। ईडी की इस ताजा कार्रवाई के बाद पेयजल घोटाले में अब तक जब्त कुल संपत्तियों का मूल्य 7.25 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

कैसे हुआ घोटाले का पर्दाफाश?

पेयजल विभाग द्वारा दो करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के आरोप में संतोष कुमार के खिलाफ रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में ईडी ने संतोष के खाते से 23 करोड़ रुपये की संदिग्ध निकासी का पता लगाया।

ईडी को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली कि संतोष कुमार ने रॉक ड्रिल नाम की एक शेल कंपनी बनाई थी, जिसका उपयोग ट्रेजरी से फर्जी निकासी में किया गया। निकासी के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल और पेमेंट सिस्टम की अनदेखी की जाती थी।

किन-किन की भूमिका संदिग्ध?

ईडी ने इस मामले में इसीआइआर (ECIR) दर्ज करने के बाद अभियुक्तों से जुड़े इंजीनियरों और विभाग के पूर्व सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में नकद राशि के साथ संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज भी बरामद किए गए।

इन आंकड़ों के विश्लेषण से यह सामने आया कि निकाली गई राशि को वैध दिखाने के लिए बैंकिंग चैनलों का इस्तेमाल किया गया और इन पैसों से चल-अचल संपत्ति खरीदी गई।

पेयजल घोटाले में अब तक जब्त संपत्तियों का ब्योरा:

क्रम संख्याजब्त संपत्तिराशि (रुपये में)
1पुलिस द्वारा नकद जब्ती50.98 लाख
2विभाग द्वारा बैंक में जब्त राशि3.57 करोड़
3ईडी द्वारा छापेमारी में नकद55.00 लाख
4ईडी द्वारा पहले चरण में संपत्ति1.75 करोड़
5टर्म डिपोजिट27.50 लाख
6फिक्स डिपोजिट5.00 लाख
7बीमा पॉलिसी4.25 लाख
8म्युचुअल फंड3.50 लाख
9इक्विटी शेयर1.10 लाख
10बैंक में जमा राशि80 हजार

जांच जारी

ईडी का कहना है कि संतोष कुमार ने फर्जी निकासी से प्राप्त राशि अन्य लोगों के बीच भी बांटी, जिनके माध्यम से संपत्तियां खरीदी गईं। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी चल-अचल संपत्तियों की जांच भी जारी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031