पलामू। पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस जवान वीरेंद्र पासवान की पत्नी, पिता और दो बेटियों पर बगलगीरों ने घर में घुसकर टांगी और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस जवान की पत्नी सोना देवी (45 ) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जबकि अन्य घायलों में नंदन कुमारी (18 ), काजल कुमारी (13 ) और महाराज पासवान (75 ) शामिल हैं। घायल सोना देवी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच में रविवार को भर्ती कराया गया है।
घायल सोना देवी के अनुसार, शनिवार को गांव के ही स्वर्गीय अखिलेश पासवान के पुत्र धीरज कुमार और नीरज कुमार से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसी रंजिश में दोनों अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस जवान के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों पर बेरहमी से हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सोना देवी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां इलाज के बावजूद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इधर, घटना को लेकर घायल परिवार की ओर से हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस जवान वीरेंद्र पासवान टाटा गालूडीह थाना में तैनात हैं। जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे तत्काल मेदिनीनगर पहुंचकर अपनी पत्नी के इलाज की देखरेख कर रहे हैं। पुलिस जवान ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हुसैनाबाद थाना की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।





