पूर्वी सिंहभूम। बिरसानगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। समय रहते की गई कार्रवाई से पुलिस ने संभावित वारदात को विफल कर दिया।
पुलिस की ओर सेे गिरफ्तार आरोपित की पहचान अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ मोटा (29 ) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है और उसके पिता का नाम परवीन कुमार बताया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह सरायकेला स्थित एक होटल में काम करता था और वहीं रहते हुए लूट और डकैती की घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसने यह भी कबूला कि 10 नवंबर 2025 को परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कार्यालय में हथियार के बल पर लूट की वारदात को उसी ने अंजाम दिया था। लूट से मिली रकम से उसने मोबाइल फोन खरीदा था, जो पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस संबंध में गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अजय सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। वह बागबेड़ा और बिरसानगर थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों में पहले भी सजा काट चुका है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हुरलुंग इलाके में घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा।
सिटी एसपी ने कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो कोई बड़ी और गंभीर घटना घट सकती थी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।





