चाईबासा: चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के नक्सली इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान दबाव बढ़ने पर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना के बाद चलाए गए सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए हैं। मृत नक्सली की पहचान की जा रही है।
20 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
13 अगस्त को भी चाईबासा जिले के पोस्ता जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी नक्सली एरिया कमांडर अरुण मारा गया था। मौके से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया था।